पहलगाम हमले में आतंकी ने जवान की पत्नी से कहा…’मुझे मोदी दिखाओ’, मोदी ने 15 दिन में दिया जवाब

अंततः भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हवाई हमले किए। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को मात्र 33 मिनट में पूरा कर लिया।
इस हमले में 7 शहरों में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं।
भारत की यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई और इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। यह नाम उन महिलाओं को समर्पित है जिनके पतियों की 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने 24 मिसाइलें दागी थीं। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर पर नजर बनाए रहे।